महाजन : बस-कार की भिड़न्त, दो की मौत देखें वीडियो…..

2546

महाजन के पास हुआ हादसा, फिर काल साबित हुई लोक परिवहन बस

बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर महाजन के पास आज सुबह बस-कार की भिड़न्त में एक महिला सहित दो की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि महिला का शव कार में ही फंस गया था। जिसे सेना की क्रेन से काफी मशक्कत के बाद निकाला गया।

फिलहाल पुलिस ने शवों को वहीं के राजकीय अस्पताल में रखवाया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। दोनों मृतक पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक महाजन में आर्मी चौराहे के पास आज सुबह यह हादसा हुआ। लोक परिवहन की बस श्रीगंगानगर की तरफ से बीकानेर की ओर आ रही थी। इसी दौरान रोडवेज की बस भी बीकानेर की ओर आ रही थी। लोक परिवहन बस के चालक ने रोडवेज बस को ओवरटेक करने की कोशिश करते हुए सामने की तरफ से आ रही कार को चपेट में ले लिया।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि कार लोक परिवहन बस के नीचे जाकर फंस गई थी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि कार चालक को गंभीर हालत में वहीं के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी सांसें थम गईं।

सैनिकों ने निकाले शव

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसे के बाद तुरन्त सैनिकों ने राहत कार्य संभाला। सेना की तीन क्रेन मौके पर बुलाई गईं और उनके जरिए बस में फंसी कार को निकाला गया। सैनिकों और महाजन थाने के पुलिसकर्मियों ने क्रेन के जरिए पहले शव को बाहर निकलवाया और फिर कार को। इस काम में ग्रामीणों ने भी सहयोग किया।

आईडी से हुई पहचान

महाजन पुलिस ने मृतकों की पहचान उनके पास मिली आईडी से की है। पुलिस के मुताबिक कार चालक के पास मिली आईडी से उसकी पहचान तरसेव सिंह के नाम से हुई है। आईडी पर उसका पता फिरोजपुर-पंजाब का रहने वाला है।

वहीं महिला का पहचान पत्र कटे-फटे हाल में निकला है जिसकी वजह से उसके नाम का पता तो नहीं लग रहा है लेकिन उसके निवास स्थान का पता लग गया है, वह पंजाब के फाजिल्का की रहने वाली थी।

 

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.