महायज्ञ का आयोजन शुरू, कलश यात्रा निकली

सोमवार को अरणी मंथन से शुरू होगा 11 कुण्डीय विष्णु महायज्ञ, पांच नवम्बर को होगी पूर्णाहुति।

श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में 11 कुण्डीय विष्णु महायज्ञ के आयोजन की शुरुआत आज सारस्वत भवन से कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा कस्बे के विभिन्न मुख्य मार्गों से होती हुई राजमार्ग-11 पर स्थित सारस्वत चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में पहुंची।

इस कलश यात्रा में काफी तादाद में महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। यह महायज्ञ मधुसूदन दास महाराज पगला बाबा के सानिध्य में 9 दिनों तक चलेगा।

कलश यात्रा के आगे-आगे चल रहे सजे-धजे ऊंट और यात्रा में शामिल विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।

इस आयोजन के मुख्य यजमान जुगल किशोर तावणिया ने बताया कि यह महायज्ञ विश्व शांति के उद्देश्य से करवाया जा रहा है। 29 अक्टूबर को अरणी मंथन से अग्नि प्रकट कर यज्ञ प्रारंभ होगा जो कि 5 नवंबर तक चलेगा। पांच नवम्बर को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। साथ ही इस अवसर पर भंडारे का आयोजन रखा गया है।

 

Newsfastweb: