शेखावटी के बदमाशों के पास हैं विदेशी हथियार
बीकानेर। आनन्दपाल के इलाके चूरू में एक साल बाद फिर से हलचल होती दिखाई दे रही है। हलचल भी कोई छोटी नहीं बल्कि पुलिस की परेशानी बढ़ाने वाली। पुलिस का दावा है कि इस हलचल पर उनकी निगाह है लेकिन तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है।
दरअसल, शेखावटी अंचल में विदेशी हथियारों की आवक अचानक बढ़ गई है, हथियार भी ऐसे कि पुलिस ने भी नहीं देखे थे। विदेशी हथियारों की इस आवक से इंटेलीजेंस के भी कान खड़े हो गए हैं। इंटेलीजेंस के अफसर भी पूछताछ में जुटने लगे हैं। चूरू पुलिस भी गिरफ्तार हुए पंजाब के गैंगस्टर्स से कोई विशेष जानकारी अभी तक हासिल नहीं कर सकी, ऐसा बताया जा रहा है।
खौफ फैलाने की तैयारी में ये बदमाश
जानकारी के मुताबिक आनन्दपाल के बाद पंजाब और हरियाणा के गैंगस्टर्स इलाके पर कब्जा कर प्रदेश में खौफ फैलाने की तैयारी में है। इन आरोपियों की धरपकड़ के लिए नागौर, चूरू, सीकर सहित कई जिलों की पुलिस सक्रिय है। हालांकि बरामद अमरिकन पिस्टल की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ सकी है। पिछले तीन महीनों में विदेशी हथियारों की आवक बढ़ने की बात सामने आई है। अभी हाल ही में चूरू और सीकर से तो बदमाशों के पास से पुलिस ने अमरीकन और सर्बिया में निर्मित हथियार तक पकड़े हैं। इन पिस्टल्स की कीमत चार से आठ लाख रुपए तक की बताई जा रही है। लेकिन हथियार कहां से आए ये अभी तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है।
चूरू पुलिस के अफसरों और इंटेलीजेंस की टीम ने अजमेर में उस जगह पर भी छापा मारा है जहां से विदेशी हथियार खरीदने की सूचना उन्हें मिली थी, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है।
एनकाउंटर के बाद ली थी राहत की सांस
पिछले साल जून में पांच लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर्स आनन्दपाल के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली थी। उसके एनकाउंटर के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए थे। उसकी गैंग से जुड़े सदस्यों को पहले ही सलाखों के पीछे धकेल दिया गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में पंजाब के कुछ गैंगस्टर्स शेखावाटी क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं।