वेल्लोर। तमिलनाडु के वेल्लोर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पर चुनाव रद्द हो गया है। भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद यहां मतदान रद्द करने का फैसला लिया गया है। चुनाव आयोग की सिफारिश के मद्देनजर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी चुनाव रद्द करने की मंजूरी दे दी है।
दरअसल वेल्लोर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पर पैसे बांटने की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया। पिछले दिनों वहां इनकम टैक्स की छापामारी में 11 करोड़ रुपए से ज्यादा के नोट मिले थे। यह छापामारी डीएमके नेता के करीबी के सीमेंट गोदाम पर हुई थी। चुनाव आयोग का मानना है कि यह रुपए मतदाताओं में बांटने के लिए रखे गए थे। बता दें कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना राष्ट्रपति जारी करते हैं, ऐसे में चुनाव रद्द करना भी उन्हीं के अधिकार क्षेत्र में आता है।












