पुनर्मुल्यांकन शुल्क वृद्धि का विरोध कर रही एबीवीपी
बीकानेर। पुनर्मूल्यांकन शुल्क वृद्धि को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का कुलपति के नाम का ज्ञापन कॉलेज प्राचार्य को सौंपा।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे डूंगर कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने बताया कि पहले विश्वविद्यालय का पुर्नमूल्यांकन शुल्क 150 रुपए था। जिसको बढ़ाकर दो गुना यानी 300 रुपए कर दिया। जो कि छात्रहित के खिलाफ है।
हर वर्ष विश्वविद्यालय लगभग ऐसा ही करता है। सभी छात्र शुल्क वृद्धि को कम कर 150 रुपए करने की मांग कर रहे हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि विश्वविधालय प्रशासन ने पिछले वर्ष विद्यार्थियों से वसूली गई ज्यादा फीस को भी नहीं लौटाया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रसाशन छात्रों को फीस के नाम पर परेशान कर रहा है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के इस रवैए को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि समय रहते मांगे पूरी नहीं होती हैं तो छात्र विश्वविद्यालय से सम्बन्धित सभी कॉलेजो को बंद करने के साथ हाइवे जाम करेंगे।