Bikaner / thenews.mobilogicx.com
पॉलिटेक्निक कॉलेज में शराब की दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गई। जिला आबकारी विभाग की ओर से पुख्ता बंदोबश्तों के बीच लॉटरी प्रक्रिया के दौरान जबरदस्त गहमागहमी रही। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी ओपी पंवार सहित अन्य आबकारी अधिकारियों की उपस्थिति रही।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में शराब की दुकानों के लिए 11 हजार 697 आवेदन प्राप्त हुए। देशी शराब के 159 समूह के लिए 7 हजार 189 तथा अंग्रेजी के 39 समूह के लिए 4 हजार 508 आवेदन प्राप्त हुए। लगभग 20 करोड़ बारह लाख 92 हजार का राजस्व प्राप्त होने की जानकारी बताई जा रही है।













