ट्रेन के टॉयलेट में छोड़ दिया मासूम को

अमृतसर thenews.mobilogicx.com

कोई न कोई मजबूरी रही होगी जो कठोरता की सारी हदें पार कर गई एक माँ। ऐसा ही एक हादसा हाल ही में अमृतसर रेलवे स्टेशन पर हुआ।

जब सफाई कर्मचारियों को हावड़ा-अमृतसर मेल के टॉयलेट के फ्लश में फंसा हुआ एक नवजात बच्चा मिला। बच्चा तब दिखा जब एक सफाई कर्मचारी ने ट्रेन के एसी डिब्बे के शौचालय का दरवाजा खोला तो उसे दुपट्टे का एक छोर दिखाई दिया। जब उसने अंदर जाकर देखा तो चुन्नी में लपेटा हुआ एक नवजात फ्लश में फंसा हुआ था।

बच्चे को जन्म लिए ज्यादा से ज्यादा एक ही दिन हुए थे। उसके गले में चुन्नी का फंदा लगाकर फ्लश में ठूसा गया था। सफाईकर्मी उसे देखकर हैरान थे कि वह जिंदा कैसे था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बच्चे को देखकर लगता है कि वह चार घंटे से अधिक समय तक फ्लश में फंसा रहा।

अत्यधिक ठंड होने के बावजूद वह जिंदा रहने में कामयाब रहा। वहीं सफाई कर्मचारियों का कहना है कि शायद बच्चा मेच्योर होने के बाद पैदा हुआ था। हेल्दी होने के कारण ही वह फ्लश में फंसा रहा और ट्रेन से नीचे नहीं गिरा। हालांकि बच्चे की मां का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Newsfastweb: