दूसरी सीटों से चुनाव लडऩे के इच्छुक नेताओं को ‘ना’

कांग्रेस आलाकमान ने दिए पुरानी सीट से चुनाव लडऩे के निर्देश, दो दर्जन से ज्यादा नेताओं ने जताई थी दूसरे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की इच्छा।

बीकानेर। अपनी परम्परागत सीट की बजाय दूसरी सीटों पर चुनाव लडऩे के लिए भागदौड़ कर रहे नेताओं को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस आलाकमान ने नेताओं की दूसरी सीट से चुनाव लडऩे की इच्छा पर पानी फेर दिया है।

राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ संकेत दिए हैं कि किसी को भी विधानसभा क्षेत्र बदलकर चुनाव लडऩे का मौका नहीं दिया जाएगा, जिनकों भी चुनाव लडऩा है वे अपनी पुरानी सीट से ही चुनाव मैदान में उतरें।

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का यह फरमान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के पास भी पहुंच गया है। जिसके बाद से अपनी सीट छोड़ दूसरी सीट से चुनाव लडऩे के लिए दावेदारी जता रहे पार्टी के दिग्गज नेताओं बैचेनी देखी जाने लगी है।

राहुल के समय रखी थी मांग

दूसरी सीट से चुनाव लडऩे के इच्छुक दो दर्जन नेताओं में से कुछ बड़े नामों ने हाल ही में प्रदेश दौरे पर आए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने दूसरी सीट से चुनाव लडऩे की मांग की थी। जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने इन नेताओं को सीट बदलकर चुनाव लडऩे से साफ इनकार कर दिया था।

इसके बाद राहुल गांधी ने प्रदेश नेतृत्व और स्क्रीनिंग कमेटी को साफ तौर पर निर्देश दिया कि किसी को भी सीट बदल कर चुनाव लडऩे की इजाजत नहीं दी जाए। बताया जा रहा है कि जो दिग्गज नेता सीट बदलकर चुनाव लडऩा चाहते हैं, उनमें दो पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भी हैं।

राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक पार्टी में दो दर्जन से ज्यादा नेता दूसरे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं। इनमें कई नेता तो ऐसे हैं, जिन्हें अपनी सीट पर हार का डर सता रहा है।

वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें अपनी सीट पर पिछली बार बड़े अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा था। स्थानीय विरोध और अपने अनुकुल माहौल नहीं होने से ये नेता क्षेत्र बदलकर चुनाव लडऩे का मन बनाए हुए हैं।

 

Newsfastweb: