‘पारीक करवा एसोसिएटस’ का हुआ शुभारम्भ

बीकानेर। तुलसी सर्किल पर रविवार को ‘पारीक करवा एसोसिएटस’ का शुभारम्भ सर्किल बी-राज्य के डिप्टी कमिश्नर रामेंद्र शर्मा ने किया। एसोसिएटस के हरिओम पुरोहित ने बताया कि इनकम टैक्स, जीएसटी व कर सम्बन्धित सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। संस्थान के सीए अभिषेक पुरोहित ने बताया कि पारीक करवा एसोसिएट्स की इससे पूर्व दो शाखाएं दिल्ली व सरदारशहर में संचालित हो रही हैं। कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व चैयरमेन रामेश्वरलाल पारीक, सेवानिवृत्त सहायक कर अधिकारी कुंदनमल बोहरा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे तथा जगदीश प्रसाद पुरोहित ने आगन्तुकों का स्वागत किया।

Newsfastweb: