देर रात 16 आईपीएस और 21 आईएएस के कर दिए तबादले…. पढ़ें पूरी सूची

2501

जयपुर thenews.mobilogicx.com

अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आईपीएस और 21 आईएएस के तबादले कर दिए। कार्मिक विभाग ने देर रात को दो लिस्ट जारी की है। वहीं 4 आईएफएस अधिकारियों को पद्दोन्नत किया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में राज्य सरकार ने 71 आईएएस के तबादले किए हैं। इससे पहले 40 आईएएस, 17आईपीएस 11 आरएएस और 3 आईएफएस अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं। रजत मिश्रा को यूडीएच प्र.सचिव का अति.चार्ज दिया गया है। वहीं नगर निगम आयुक्त मोहनलाल यादव का तबादला किया गया है और उद्यानिकी निदेशक जैसे कम अहम पद पर भेजा गया है। सुबीर कुमार नए एमडी जयपुर मेट्रो, आर.वेंकटेश्वरन को प्रमुख सचिव पशुपालन बनाया गया है। उन्होंने पीके गोयल से यूडीएच का जिम्मा लिया है।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.