एक वोट से जीते लाटा, नौ महीनों के लिए बने जयपुर के मेयर

2325

Jaipur / thenews.mobilogicx.com

जयपुर नगर निगम में महापौर की कमान भाजपा से बागी हुए पार्षद vishnu lata विष्णु लाटा संभालेंगे। विष्णु लाटा ने महापौर पद के लिए अपने प्रत्याशी एवं मौजूदा उपमहापौर मनोज भारद्वाज को एक वोट से शिकस्त देकर जीत हासिल की है और जयपुर के महापौर चुने गए हैं।

कल देर शाम को ही विष्णु लाटा भाजपा पार्षदों की बाड़ेबंदी से कुछ अन्य पार्षदों समेत गायब हो गए थे और आज उन्होंने मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया था, जिसके बाद हुए चुनाव में लाटा ने एक वोट से जीत हासिल कर ली है।

जयपुर नगर निगम में निवर्तमान महापौर ashok lahoti अशोक लाहोटी के विधानसभा चुनाव जीतने और विधायक बनने के बाद मेयर पद के लिए आज हुए चुनाव में उपमहापौर मनोज भारद्वाज और भाजपा के बागी विष्णु लाटा आमने-सामने थे। महापौर के चुनाव में कुल 90 पार्षदों ने वोट डाले, जिसमें भाजपा के करीब 20 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की।

चुनाव बाद हुई मतगणना में भाजपा के बागी विष्णु लाटा को 45 वोट मिले और भाजपा के मनोज भारद्वाज को 44 वोट मिले, जबकि 1 वोट निरस्त हो गया। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी अरविंद सारस्वत ने परिणाम जारी किया, जिसमें भाजपा के बागी प्रत्याशी विष्णु लाटा ने एक वोट से जीत हासिल कर जयपुर महापौर की दौड़ पूरी कर ली है।

उल्लेखनीय है कि जयपुर नगर निगम में करीब 9 महीने के बाद चुनाव होने हैं, ऐसे में विष्णु लाटा करीब 9 महीनों तक जयपुर के महापौर पद पर रहेंगे। इसके साथ ही निगम के मौजूदा कार्यकाल मेे विष्णु लाटा तीसरे महापौर बने हैं। इनसे पूर्व पहले महापौर निर्मल नाहटा के इस्तीफे के बाद अशोक लाहोटी को जयपुर मेयर बनाया गया था।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.