बीकानेर thenews.mobilogicx.com
मंगलवार रात को 68 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। जिनमें बीकानेर, झुंझुनू व हनुमानगढ़ के तबादले निरस्त कर दिए गए हैं।
नौ बजे के करीब तबादलों की सूची जारी हुई थी और देर रात 12 बजे इनमें तीन तबादलों को बदला गया। अब बीकानेर में रवि जैन के स्थान पर कुमार पाल गौतम नए कलक्टर होंगे तथा रवि जैन को झुंझुनूं व जाकिर हुसैन को हनुमानगढ़ पदस्थापन किया गया है।
कलक्टर रवि जैन का पदस्थापन बीकानेर गृह जिला होने के कारण निरस्त किया गया था। अब इनके स्थान पर कुमार पाल गौतम नए कलक्टर होंगे।