ब्रांडेड कम्पनी के मार्के लगाकर बेच रहा था सामान, मामला दर्ज

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

सिलाई मशीन, पंखों आदि पर कम्पनी के स्टीकर लगाकर बेचने का मामला कोलायत थाने में दर्ज किया गया है। कोलायत थाने से मिली जानकारी के अनुसार कोलायत मुख्य बाजार में मातुश्री इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मातुश्री इंटरप्राइजेज में 10 सिलाई मशीन उषा कम्पनी, 52 नग छत पंखा सूर्या कम्पनी, 54 नग गैस चूल्हे बजाज कम्पनी के फर्जी मार्का व स्टीकर लगाकर बिक्री हेतु दुकान में रखे हुए पाए गए। कोलायत पुलिस हैड कांस्टेबल सुभाष चन्द्र ने बताया कि कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा गजनेर पुलिस थानाधिकारी अमरसिंह को सूचना मिलने पर उक्त दुकान सेे जब्ती की कार्यवाही की गई। कोलायत पुलिस ने आरोपी रामलाल प्रजापत के खिलाफ 95/19 धारा 63, 65 कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अपनी न्यूज़ इस नम्बर पर भेजें

pawan bhojak 9252613331

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

Newsfastweb: