समारोहपूर्वक हुई कोचर मण्डल के सोशल मीडिया एप्प लॉन्चिंग
बीकानेर thenews.mobilogicx.com
75 वर्षों से कोचर मंडल की सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गीत-संगीत व भजनों की प्रस्तुति में कोचर मंडल की हमेशा से उपलब्धि रही है। यह बात रविवार शाम को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कोचरों के चौक में सोशल मीडिया एप्प लाँचिंग के दौरान कही।
आयोजन से जुड़े सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि कोचर मंडल की हीरक जयन्ती के अवसर पर इस सोशल मीडिया एप्प की लाँचिंग की गई है। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि कोचर मण्डल सदैव सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में महत्ती भूमिका का निर्वहन करता आया है।
आशा है कि आगे भी ऐसे आयोजन में निरन्तर भागीदारी रखकर इस मशाल को जलाए रखने का काम करेंगे। समारोह में जयचंदलाल डागा, डॉ. धनपत कोचर, जिनदास कोचर, डॉ. अजीतमल कोचर तथा वल्लभ कोचर मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कोचर ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र से वरिष्ठ गायक मगन कोचर तथा महेन्द्र कोचर ने की। कोचर मण्डल का थीम सॉन्ग मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से गाया गया। कार्यक्रम में जेठमल कोचर, सोहनलाल कोचर, कान्तिचंद कोचर, किशोर कोचर, नरेन्द्र कोचर, डॉ.संजय कोचर तथा सुमित कोचर सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।
धर्म प्रचार में सोशल मीडिया एप्प की महत्ती भूमिका
सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि सोशल मीडिया एप्प से देश- विदेश में रह रहे कोचर समाज के लोग अपने अराध्य देव, कुलदेवी माता विशला सहित सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक आयोजनों की जानकारी अब घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।
इस एप्प के माध्यम से यू ट्यूब, फेसबुक के माध्यम से होने वाले हीरक जयंती महोत्सव की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा इसमें संपूर्ण कोचर समाज के इतिहास को संकलित करने का कार्य भी किया जा रहा है तथा एक डायरेक्टरी के माध्यम से भी समाज के लोगों को एक दूसरे के नाम पते के साथ मोबाइल व लैण्डलाइन नम्बर भी आसानी से मिल सकेंगे।