किरोड़ी मीणा का एक्शन, गजनेर थाना क्षेत्र में पकड़ी नकली डीएपी की फैक्ट्री

करीब 24 हजार बैग नकली खाद, बीज और रॉ मैटीरियल करवाया सीज

बीकानेर। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का एक्शन आज बीकानेर में देखने को मिला। देर शाम डॉ. किरोड़ीलाल मीणा अचानक गजनेर थाना क्षेत्र में गंगापुरा पहुंचे। यहां स्थित एक फैक्ट्री में एक्शन लेते हुए नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पकड़ी।

 

जानकारी के मुताबिक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने नकली डीएपी फैक्ट्री में रखे करीब 24 हजार बैग नकली खाद, बीज और रॉ मेटीरियल सीजकरवाया।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि खाद में कैमिकल मिलाया जा रहा है। जिससे किसान की उपजाऊ ज़मीन बंजर हो रही है। ये किसान को बर्बाद करने वाली है।
अजमेर किशनगढ़ में छापे के दौरान इस जगह के बारे में पता चला था। मंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को पूरी जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए।

बताया जा रहा है कि ये फैक्ट्री गुजरात के लोगों की है। मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के मौके पर मौजूद कृषि विभाग के अधिकारियों ने नकली खाद से भरे बैग व अन्य समान सीज किया।

#Kaant K.Sharma / Bhawani Joshi 

www.newsfastweb.com

 

Newsfastweb: