किन्नर ने खाया ज़हर, पीबीएम में भर्ती

2441
kinnar

 जबरदस्ती किन्नर बनाने के कुछ किन्नरों पर लगाये आरोप

बीकानेर। शहर के नत्थूसर मालियों के बास में रहने वाले एक किन्नर ने मंगलवार को ज़हर खा लिया जिस से उसकी हालत बिगड़ गई। बिगड़ी हालत में उसे पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।  सूचना मिलने पर गंगाशहर  पुलिस ने किन्नर के परचा बयान लेने पहुंची लेकिन किन्नर की हालत सही नहीं होने से परचा बयान नहीं हो सका।  मामला नयाशहर थाना हलके का होने के कारण वहां के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

किन्नर को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे उसके साथी किन्नरों ने बताया की पीड़ित का असली नाम कार्तिक सांखला है और वह नत्थूसर मालियो के बॉस  में रहता है, अभी इसका नाम राखी है।  कार्तिक के साथी सुनील ने बताया की वह पहले किन्नरों के साथ रहता था।  तब  उसको यहीं रहने वाले कुछ किन्नरों ने जबरदस्ती उसका लिंग परिवर्तित करवा दिया और बाद में उसको टोली से निकल दिया। जिस से वह काफी परेशान हो गया और ज़हर खा लिया।  नृत्य कला से जुड़े सुनील ने बताया की कार्तिक उर्फ़ राखी ने दूसरी बार ज़हर खाया है।

कार्तिक के एक और साथी किन्नर जिया उर्फ़ ऋषभ ने  बताया की दो साल पहले उसकी गुमशुदगी नयाशहर थाने में लिखी हुई है। उसने बताया की यहां कुछ किन्नर है जो इस प्रकार से अपने साथ रहने वालों  के जबरदस्ती लिंग परिवर्तन करवा देते हैं। उसके खुद के साथ भी ऐसा ही किया गया था।  अब वह दो साल से अपने परिवार से नहीं मिला है और किन्नर बन कर ही रह रहा है। जबकि उसके परिजनों ने दो साल पहले उसकी गुमशुदगी नयाशहर थाने में उस वक़्त ही दर्ज करवा दी थी। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है की गहनता से मामले की जांच की जाएगी।

पीबीएम में मौजूद लोगों में इस बात की चर्चा थी कि शहर में ऐसे बहुत से युवा हैं जो किन्नर के भेष में आम लोगो से वसूली करने के काम मे लगे हैं। पुलिस को इस मामले की तह तक जाना चाहिए।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.