खेत पर कब्जे का आरोप, मामला दर्ज

2238

thenews.mobilogicx.com

नाल थानान्तर्गत खेत पर कब्जे की नियत से पिल्लर लगाने का एक मामला दर्ज किया गया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार जेएनवी निवासी समीक्षा डवलपर्स के डायरेक्टर लालचन्द गौड़ ने बताया कि उसकी रोही शरह कोलायत तहसील में खेत खसरा नम्बर 14 में लगभग 76 बीघा पक्की कृषि भूमि खरीद की हुई है। खरीद के बाद हल्का पटवारी से विधिवत पैमाईश करवा कर खेत के चारों ओर पिलर लगाकर तारबन्दी भी की गई है। प्रार्थी ने बताया कि इस तारबन्दी को 6-7 साल हो गए हैं तथा खेत के लिए चौकीदार भी रखा हुआ है।

गत दिनों चौकीदार ने फोन पर सूचना दी कि खेत में कुछ लोग हमारे पिल्लर हटा कर अपने पिल्लर लगा गए हैं। परिवादी लालचन्द गौड़ ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए राजू पुरोहित, पवन पुरोहित, निर्मल आचार्य व दो-तीन अन्यों ने खेत पर कब्जा करने की नियत से अपने पिलर लगाने का आरोप लगाया है। नाल पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ 447, 427, 379, 143 के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई भीखसिंह को सौंप दी गई है।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.