khajuwala/thenews.mobilogicx.com
खाजूवाला बॉर्डर के समीप सोमवार सुबह पांच संदिग्ध जनों को घूमते बीएसएफ जवानों ने धरदबोचा। खाजूवाला पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवानों ने उक्त पांचों को पकड़ कर थाने ले आए जहां उनसे पूछताछ जारी है। एएसआई ओमप्रकाश यादव ने बताया कि पूछताछ में खाजूवाला के ही निवासी बता रहे हैं तथा गुजरात में काम-धंधा करना बताया है। फोच्र्यूनर गाड़ी उनके पास पाई गई जिसमें 9 लाख 88 हजार रुपए बरामद हुए हैं। एएसआई यादव ने बताया कि उक्त पांचों पर मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है तथा बीएसएफ अधिकारी तथा खाजूवाला पुलिस द्वारा पूछताछ फिलहाल जारी है।











