सेवादल यूथ ब्रिगेड की अगस्त में देश भर में एक साथ होगी लॉन्चिंग, युवाओं को जोडऩे की कांग्रेस की कवायद।
जयपुर/बीकानेर। कांग्रेस युवाओं को जोडऩे के लिए कवायद शुरू करने जा रही है। युवाओं को जोडऩे के लिए कांग्रेस ने इस संगठन को नाम दिया है कांग्रेस सेवादल यूथ ब्रिगेड का। इस यूथ ब्रिगेड में शामिल होने वाले युवा खादी की वर्दी नहीं बल्कि जींस, टी-शर्ट में पहनेंगे।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के हरावल दस्ते के रूप में मशहूर कांग्रेस सेवादल को अब नया रूप देने की कोशिशें पार्टी के शीर्षस्थ नेता कर रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस सेवादल यूथ ब्रिगेड की देश भर में एक साथ अगस्त में लॉन्चिंग करने जा रही है। हालांकि लॉन्चिंग की तारीख तो अभी तय नहीं हो सकी है लेकिन अगस्त महीने में इसकी लॉन्चिंग होने की जानकारी सामने आ रही है।
राहुल गांधी के निर्देश पर बदलाव
जानकारी मिली है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से ही राहुल गांधी का सबसे पहला फोकस सेवादल पर ही था। आजादी की जंग में कांग्रेस सेवादल की अहम भूमिका रही थी और उसी भूमिका में राहुल गांधी अब सेवादल को वापस लाना चाहते हैं। इसके लिए राहुल गांधी ने सेवादल में ही युवाओं को ज्यादा से ज्यादा से जोडऩे के लिए युवा ब्रिगेड बनाने के निर्देश जारी किए हैं।
16 साल के ऊपर के युवा किए जाएंगे शामिल
जानकारों के अनुसार नए गठित हो रहे सेवादल युवा ब्रिगेड में 16 साल से लेकर 35 साल तक की आयु वाले युवाओं को शामिल किया जाएगा। युवा ब्रिगेड के गठन के पीछे कांग्रेस नेताओं का तर्क है कि युवा ब्रिगेड के कार्यकर्ता युवाओं को कांग्रेस से जोडऩे का काम करेंगे। साथ ही युवाओं में देश प्रेम का भाव जगाएंगे।
यह होगा युवा का ड्रेस कोड
जानकारी के मुताबिक नए सेवादल यूथ ब्रिगेड के लिए नीली जींस, सफेद टी-शर्ट और सफेद स्पोट्र्स कैप ड्रेस कोड रहेगी। ड्रेस कोड में बदलाव को लेकर तर्क दिया जा रहा है कि युवा वर्ग खादी और टोपी पहनने में थोड़ी झिझक महसूस करेंगे। ऐसे में युवाओं की सोच के हिसाब से ही ड्रेस कोड बनाया जा रहा है।