नौकरानी भेजने का झांसा देता रहा, 12 हजार भी ले लिए

बीकानेर thenews.mobilogicx.com

सदर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। थाने से मिली रिपोर्ट में खतुरिया कॉलोनी निवासी प्रार्थी गिरधारी सिंह राजपूत ने लखनऊ के विकास नगर निवासी नितिन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी ने बताया कि वह रिटायर्ड कर्नल है तथा घर में नौकरानी की आवश्यकता महसूस होने पर लखनऊ के नितिन कुमार से सम्पर्क हुआ। उसने कहा वह नौकरानी भिजवा देगा और 12 हजार एडवांस उसे जमा भी करवा दिए लेकिन रोजाना बहाना बनाता रहा और नौकरानी नहीं भिजवाई। पुलिस 12/19 धारा 420 आईपीसी के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Newsfastweb: