कौनसे नेताजी रखते हैं अपनी अर्धांगिनी का ध्यान, कौन नेता अक्सर भूल जाता है उपहार

3055

किस नेता की पत्नी ने क्या की अरदास..

पढि़ए करवा चौथ पर खास……

बीकानेर। करवा चौथ का पर्व सुहागिनों के लिए भारतीय संस्कृति में खास महत्व रखता है । हर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ उनके बेहतर जीवन की कामना करती है। इस बार चुनावी मौसम है ऐसे में नेताओं के लिए भागदौड़ का समय लेकिन कहते हैं ना भई प्रियतमा रूठे तो जग रूठे। ऐसे में नेताजी अपनी अर्धांगिनी का भी इस दिन खास ख्याल रखने का प्रयास करते हैं।

इस खास दिन thenews.mobilogicx.com ने संभाग के कुछ नेताओं की हमसफऱ से बात कर जानी करवा चौथ पर्व पर उनकी मन की बात….

डूडी साहब ई बार दिल्ली है पर मैं फोन कर सूं


रामेश्वर डूडी प्रतिपक्ष नेता हैं चुनावों में व्यस्तता के मद्देनजर आजकल बाहर हैं। उनकी पत्नी सुशीला देवी ठेठ ग्रामीण परिवेश से हैं। 1983 में दोनों सात फेरों के बंधन में बंधे थे तब से साथ हैं और घर की जिम्मेदारी वे ही संभालती हैं। वे कहती हैं कि पति स्वस्थ और दीर्घायु रहे यही कामना करती हूं। इस बार चुनावी जिम्मेदारी के चलते वे बाहर हैं। व्रत करती हूं इस बार फ़ोटो देखकर ही संतोष करना पड़ेगा। ईश्वर उनको और उनकी पार्टी को विजयश्री दिलाए ये प्रार्थना रहेगी। इस बार डूडी साहब दिल्ली में है तो फोन पर ही बात कर पायेंगे।
क्या डुडी जी के मुख्यमंत्री बनने के लिए भी दुआ कर रही है इस बात पर वे कुछ नहीं कहती बस मुस्कुराकर रह जाती है।

पूनिया साहब और भाजपा को विजयश्री मिले


चूरू जिले से हैं, संघ का वरदहस्त है भाजपा के प्रवक्ता तो हैं ही साथ ही चुनाव संचालन समिति के सहसंयोजक भी है। उनकी पत्नी मोहिनी पूनिया शारीरिक शिक्षिका हैं। कहती हैं कि राजनीतिक जीवन में परिवार के लिए समय बहुत कम मिल पाता है। हालांकि करवा चौथ पर वे देर शाम तक समय निकाल ही लेते हैं। व्रत, त्योहार हमारी संस्कृति के हिस्सा रहे हैं। मैं भी व्रत रखती हूँ। उनकी लंबी उम्र की कामना तो ईश्वर से हमेशा रहती है, वे सामाजिक कार्य इसी तरह करते रहें यही दुआ है।
चुनावी साल में कुछ खास इल्तिजा पूछने पर कहती है कि भाजपा को विजयश्री मिले ताकि राजस्थान में और तरक्की हो।

कल्ला जी का उपहार तो सीक्रेट है, इस बार टिकट और जीत की दुआ मांगी है


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बीडी कल्ला के सितारे पिछले दो चुनावों से गर्दिश में रहे लेकिन इस बार कल्लाजी लगातार सक्रिय रहे हैं। उनकी पत्नी शिव कुमारी मतदान के वक्त वोट देने अक्सर उनके साथ ही आती हैं। करवा चौथ को लेकर वे कहती है कल्लाजी आध्यात्मिक प्रवृत्ति के इंसान हैं, इसलिए मेरे लिए भी इस उपवास का महत्व और बढ़ जाता है। इस बार 10 फरवरी को हम अपनी गोल्डन मैरिज एनिवर्सरी मनाने जा रहे हैं। प्रयास रहता है कि इस दिन वक्त साथ गुजारें। हालांकि चुनावी साल में इस बार कल्ला साहब बाहर हैं। हमारा संयुक्त परिवार है इसलिए हम सब मिलकर कथा आदि सुनते हैं। आज भी उम्मीद है शाम तक वे आ जाएंगे हालांकि चुनावी व्यस्तताएं हैं, अर्धागिनी होने के नाते मेरी कोशिश रहती है घर जिम्मेदारी ज्यादा से ज्यादा मैं सम्भाल लूं ताकि वे जनता की सेवा और सामाजिक कार्यों में समय दे सके। इस बार दुआ कर रही हूं कि पार्टी उन्हें टिकट दे और वे भारी बहुमत से जीते जिससे और अधिक तत्परता से बीकानेर की सेवा कर सके। उपहार केे सवाल पर मुस्कुराकर कहती है वो सीक्रेट है।

वैसे तो सब अपना है पर सैनी साहब उपहार भूल जाते है


भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष हैं, भादरा से टिकट की चाह रखने वाली अशोक सैनी की पत्नी अनिता सैनी कहती हैं ये उपवास खास होता है। सामान्य उपवास की तरह ऐसे में निश्चित तौर पर दोनों ओर से ही सम्मान, अपनेपन और प्यार का भाव बढ़ जाता है। कई बार सैनी साहब घर जब इस मौके पर बाहर होते हैं तो फोन कर उपवास खोलते हैं पर अक्सर वे प्रयास करते हैं कि साथ हो। इस बार वे भी जयपुर ही हैं तो शाम को साथ रहेंगे। उपहार की बात पर अनिता सैनी कहती है की वैसे तो किस बात की मनाही पर व्यस्तता के चलते अक्सर भूल जाते हैं। 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.