जूनागढ़ खाई में कूदा शख्स, पुलिस ने निकाला

ट्रोमा सेंटर में कराया भर्ती, हालत गंभीर

बीकानेर। जूनागढ़ खाई में मंगलवार देर शाम एक अधेड़ शख्श कूद पड़ा। हैड पोस्ट ऑफिस के पास हुई इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोटगेट थाना पुलिस ने काफी देर मशक्कत के खाई से शख्श को बाहर निकाला और ट्रोमा सेंटर भिजवाया। देर रात तक अधेड़ शख्स की शिनाख्त के प्रयास जारी थे।

मौके पर पहुंचे लोगों के मुताबिक तकरीबन 50 वर्षीय ये शख्स  खाई के करीब लगे देशी शराब के खोखे के पास खड़ा था। अचानक ये वहां खड़े ठेले पर चढ़ कर खाई में कूद गया। लोगों ने इसकी सूचना कोटगेट थाने में दी।

मौके पर पहुंचे थानाधिकारी वेदप्रकाश ने अपने आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और खाई में कूदे शख्स को बाहर निकालने के लिए संसाधन भेजने की मांग की। कुछ ही देर में मौके पर एक दमकल ओर एम्बुलेंस पहुंच गए।

दमकल के साथ पहूंच लम्बी सीढ़ी के जरिये दो जने जूनागढ़ खाई में उतरे और कई देर तक मशक्कत के बाद अधेड़ शख्श को बाहर निकाल लाये। उस दौरान अधेड़ शख्श बेहोशी की हालत में था और उसका हाथ लटक रहा था। तुरंत उस शख्श को पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए ट्रोमा सेंटर भिजवाया।

देर रात तक अधेड़ शख्श बेहोशी की हालत में था और पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी थी।

 

Newsfastweb: