चोरी का तरीका बता रहा है जानकार हैं अज्ञात चोर
नोखा। कस्बे की वाल्मीकि बस्ती स्थित ज्वैलरी शोरूम में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की और वहां से लाखों रुपए के जेवरात पार कर ले गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और चोरों की तलाश में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक कस्बे की वाल्मीकि बस्ती में मंदिर स्थित है। इन दिनों मंदिर का निर्माणकार्य चल रहा है। मंदिर परिसर में बनी दुकानों में प्रभुदयाल सोनी का पूजा ज्वैलर्स नाम से शोरूम है। बीती रात अज्ञात चोर निर्माणाधीन मंदिर में से सीढ़िया चढ़कर पहले ऊपर पहुंचे। वहां से वे शोरूम की छत पर पहुंच गए। शोरूम की छत पर जगंला लगा था, जिसे भीलवाड़ा पत्थर और सीमेन्ट लगाकर अच्छी
बताया जा रहा है कि चोर उसी रास्ते से वापिस निकल भागे जिस रास्ते से वे शोरूम के अन्दर घुसे थे। फिलहाल पुलिस ने मौका मुआयना कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।
कस्बे के लोगों के मुताबिक जिस प्रकार से चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उससे देखते हुए ये माना जा सकता है कि चोर इस ज्वैलरी शोरूम और मंदिर के बारे में पूरी जानकारी रखता था और वह यहीं का कोई परिचित है।