जना स्माल फाइनेंस बैंक की सेवाएं शुरू

2656
जना स्माल फाइनेंस बैंक

बीकानेर। रानीबाजार पुलिया स्थित मोहन टावर में जना स्माल फाइनेंस बैंक का उद्घाटन बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जुगल राठी, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं उद्योगपति सुभाष मित्तल एवं पवन देवानी ने किया।

उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने बैंक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही बैंककर्मियों से कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराएं, ग्राहकों को लाभ की योजनाओं से अवगत करवाएं।

जना सेंटर हैड दीपांशु गौड व जना स्माल फाइनेंस बैंक के शाखा प्रबंधक गौरव बंसल ने बताया कि इस बैंक में महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से लोन देने के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर 8.75 प्रतिशत ब्याज एवं सामान्य ग्राहकों के लिए 8.25 प्रतिशत ब्याज दर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

साथ ही इस बैंक में सभी बैंकिंग सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.