जेल में बंदी के पास मिला सेमसंग मोबाइल व दो सिम

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

बीकानेर के केन्द्रीय कारागृह में जेल के बंदी के पास मोबाइल व सिम पाए जाने का मामला बीछवाल थाने में दर्ज किया गया है। केन्द्रीय कारागृह के प्रहरी बुद्धराम ने दिलीप उर्फ विनोद के पास से एक मोबाइल की पैड सेमसंग गोल्डन कलर का व दो सिम बरामद की है।

बीछवाल थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार गश्त के दौरान प्रहरी को शक होने पर कैदी की तलाश लेने पर उसके पास से मोबाइल व सिम बरामद की गई। पुलिस ने मोबाइल व सिम जब्त कर 56/19 धारा 42 राज. कारागार अधिनियम 1894 के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई गुमानाराम को सौंप दी गई है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2DYs2qS

Newsfastweb: