बीकानेर। आईपीएस दिनेश एमएन ने सोमवार शाम को बीकानेर रेंज के आईजी का पद संभाल लिया है।
दोपहर को वे सड़क मार्ग से यहां पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। शाम लगभग साढ़े चार बजे उन्होंने विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाला।
इस अवसर पर मीडिया से रू-बरू होकर उन्होंने कहा कि संगठित अपराध पर नकेल डाली जाएगी। सामान्य स्तर के अपराधों में भी कमी लाने की पूरी कोशिश उनकी रहेगी। पंजाब से सटे श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में नशे के कारोबार को बंद करवाने की कोशिश रहेगी। वहीं सफेद सोने (जिप्सम) के तस्करों पर भी अंकुश लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से निकाल कर मुख्यधारा में जोड़ने के कार्य को भी प्राथमिकता दी जाएगी। चुनाव को देखते हुए संभाग भर में शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखेंगे। किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि आईपीएस दिनेश एमएन अपने कार्य करने के तरीकों से अपनी अलग पहचान रखते हैं। यहां आने से पहले वे एसओजी की बागडोर संभाल रहे थे।