अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

2467

सीमापार से हेरोइन-आर्म्स की करते थे तस्करी

बीकानेर। श्रीगंगानगर जिले की पुलिस ने बीएसएफ और पंजाब पुलिस से समन्वय के साथ सीमापार से हेरोइन और हथियारों की तस्करी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो पिस्टल मय मैग्जीन व चार कारतूस बरामद किए गए।

श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्रकुमार ने बताया कि 11 मई को भारत-पाक सीमा के श्रीकरणपुर सेक्टर के नग्गी पोस्ट की तारबंदी के आसपास संदिग्ध गतिविधियों व पदचिह्नों की सूचना बीएसएफ द्वारा दी गई। इस आधार पर श्रीकरणपुर ने धारा 3/6 पासपोर्ट एक्ट व 13/14 फोरनर्स एक्ट में मामला दर्ज किया।

आरोपियों की तलाश में प्रयासरत बीएसएफ की जी ब्रांच के डिप्टी कमाण्डेंट जितेन्द्र नांगल तथा श्रीगंगानगर सीआईडी जोन की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीक्षा कामरा से इस बारे में विमर्श किया गया।

आपसी समन्वय के साथ साइबर सेल की तकनीकी और मुखबिरी सूचनाओं के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर वारदात को ट्रेसआउट कर लिया। बाद इसके बीएसएफ तथा सीआईडी जोन के अधिकारियों के साथ पंजाब से पुख्ता सूचनाएं संकलित कर संयुक्त रणनीति बनाई गई। सीमावर्ती क्षेत्र के होने के चलते प्रकरण अत्यधिक संवेदनशील मानकर विशेष टीम गठित की गई। पंजाब में रहकर टीम ने दिन-रात मेहनत करते हुए मुल्जिमान को दस्तयाब करने की कोशिशें की। बीएसएफ जी ब्रांच तथा सीआईडी जोन के अधिकारियों के साथ रहे समन्वय से आरोपी जसविन्द्रसिंह उर्फ सोनू, जगराजसिंह उर्फ बिल्ला व रतनबीरसिंह उर्फ रतन को पंजाब पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में अन्य वांछितों की तलाश में टीमों द्वारा दबिशें जारी है।

इनकी थी टीम

श्रीगंगानगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्रसिंह राठौड़, सूरतगढ़ सहायक पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, करणपुर सीओ सुनील के. पंवार, पुलिस निरीक्षक विजय मीणा, नरेन्द्र पूनिया, बलराज मान, उपनिरीक्षक कृष्णकुमार, साइबर सेल के कांस्टेबल पवन लिम्बा।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.