अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के निर्देश

2346
चुनाव

प्रदेश के स्पेशल डीजी एनके रेड्डी ने संभाग के पुलिस अधिकारियों की ली बैठक। निर्वाचन विभाग के आदेशों की पालना, सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने के दिए निर्देश।

बीकानेर। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में और भी तेजी लाएगी। इस बारे में प्रदेश के स्पेशल डीजी एनके रेड्डी ने आज संभाग भर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के स्पेशल डीजी एनके रेड्डी ने विधानसभा चुनाव को लेकर संभाग भर से आए आला पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में एडीजी राजीव शर्मा, उमेश मिश्रा और पंकज सिंह भी मौजूद रहे।

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित इस बैठक में स्पेशल डीजी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीकानेर रेंज के आईजी दिनेश एमएन और संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ आला अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग के सभी आदेशो की पूर्ण पालना करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन कराए जाएं। मतदाता बिना किसी डर के अपने मतदान का उपयोग करें, ऐसी व्यवस्था की जाए।

वहीं उन्होंने अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी के साथ अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में राजस्थान पुलिस हरियाणा और पंजाब की पुलिस के साथ मिलकर इंटर स्टेट बॉर्डर पर अपराधियों को रोकने का काम करेगी।

इस अवसर पर बीकानेर पुलिस की ओर से डीजी को गार्ड और ऑनर भी दिया गया। इस बैठक के बाद आज आईजी एमएन दिनेश और एसपी सवाई सिंह गोदारा के साथ जिले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.