बीकानेर। पीबीएम अस्पताल परिसर स्थित नए जनाना विभाग में पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से प्याऊ का लोकार्पण किया गया। समारोह में सरदार पटेल मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉक्टर आरपी अग्रवाल, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल, जनाना विभाग अध्यक्ष डॉ. कमलेश यादव, डॉ. मोनिका सोनी, पीबीएम हेल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्रसिह राजपुरोहित, ओमसिंह, कुनाल सिंह, सुनील आसोपा, कैलाश छंगाणी, तनवीरसिंह सहित कई जने मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्राचार्य ने कमेटी की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। कमेटी के ओमसिंह ने बताया कि प्याऊ में लगा वाटर कूलर कमेटी की प्ररेणा से झंवर लाल टाक, शिव कृपा मारबल ने भेंट किया है।