स्वतंत्रता दिवस : सहकारिता मंत्री ने किया ध्वजारोहण

राजकीय डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आज राजकीय डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली तथा मार्च पास्ट का निरीक्षण किया।

परेड का नेतृत्व सीआई धरम पूनिया ने किया। इसमें आरएसी की तीसरी और दसवीं, राजस्थान पुलिस की पुलिस और महिलाए एनसीसी की 7 राज और एमएस कॉलेज, अरबन होम गार्ड, स्पेशल पुलिस कैडेट, गाइड, कई स्कूलों सहित कुल 11 टुकडिय़ों ने भाग लिया।

राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) एएच गौरी ने किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी झंवरलाल हर्ष और नानकसिंह की धर्मपत्नियों का सम्मान किया गया।

विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 33 प्रतिभाओं और सर्वाधिक स्टेट जीएसटी जमा करवाने वाले तीन व्यवसायियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। सर्वश्रेष्ठ प्लाटून का पुरस्कार राजस्थान पुलिस की पुरुष टुकड़ी को दिया गया।

समारोह में 11 विद्यालयों के 480 विद्यार्थियों ने व्यायाम,, 5 विद्यालयों के 170 विद्यार्थियों ने योग तथा 18 विद्यालयों के 510 विद्यार्थियों ने भारतीयम की प्रस्तुति दी।

सेवाश्रम के विशेष बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। नेशनल एडवेंचर फाउण्डेशन के मगन बिस्सा और डॉ. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में रितिश, पिंकी, जवानाराम और ओजस्वी बिस्सा ने पैरासेलिंग की।

इस अवसर पर संसदीय सचिव डॉ, विश्वनाथ मेघवाल, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा, महानिरीक्षक दिनेश एमएन, कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक ) नथमल डिडेल, शिक्षा निदेशक (प्रारम्भिक) श्याम सिंह राजपुरोहित, जिला प्रमुख सुशीला सींवर, महापौर नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद आदि मौजूद थे।

 

Newsfastweb: