5 स्कूलों के डेढ़ सौ विद्यार्थी ले रहे प्रशिक्षण
बीकानेर। स्वाधीनता दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में इस बार योग का भी विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन के लिए 5 स्कूलों के 150 से ज्यादा विद्यार्थी इन दिनों जवाहर पार्क में योग-प्राणायाम का अभ्यास कर रहे है।
डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह में अभी तक स्कूली विद्यार्थियों को शारीरिक व्यायाम और भारतीयम का प्रदर्शन करते देखा जाता रहा है लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले जिले के मुख्य समारोह में स्कूली विद्यार्थियों को योग के आसनों का प्रदर्शन करते भी देखा जा सकेगा।
योग प्रशिक्षक दीपक शर्मा ने बताया की प्राणायाम, आसन, व्यायाम के साथ ही विभिन्न गतिविधियों का अभ्यास करवाया जा रहा है। जिससे की छात्र-छात्राओं का मानसिक और शारीरिक विकास होने के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रिय एकता का प्रदर्शन भी किया जा सके।
आने वाले कुछ दिनों में प्रशिक्षण ले रहे सभी विद्यार्थी प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।