Bikaner / thenews.mobilogicx.com
बीकानेर। बाबूजी प्लाजा में टैक्स व एकाउंट कंसलटेंसी कार्यालय का शुभारम्भ किया गया है। कार्यालय संचालक सीए प्रफुल्ल भोजक ने बताया कि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, कांग्रेस के जनार्दन कल्ला तथा व्यवसायी सुरेन्द्र बोथरा ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजेश भोजक, विजय कुमार भोजक तथा प्रणव भोजक सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।











