दूध लेने गई नाबालिग से अभद्रता, मामला दर्ज

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

बालिका के साथ अभद्रता करने का मामला नयाशहर थाने में दर्ज करवाया गया है। थाने में रामपुरा बस्ती रहने वाली महिला ने महावीर जाखड़ के खिलाफ आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग पुत्री दूध लेने आरोपी की दुकान पर गई थी तो उसने बदनियती के साथ उसका हाथ पकड़कर लज्जा भंग की व अश्लील हरकतें की।

प्रार्थिनी ने बताया कि अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील बातें करने लगा। उक्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 99/19 धारा 354, 354 (क) भादस व 3 (डब्ल्यू), एससीएसटी एक्ट तथा 7,8, पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीओ सदर भोजनराज सिंह को सौंपी गई है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2DYs2qS

Newsfastweb: