उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कुछ घंटों के लिए बीकानेर आए और नवलेश्वर मठ में प्रतिमा अनावरण के बाद अपने संबोधन में इशारों-इशारों में राम मंदिर पर जल्द निर्णय लेने की बात कह गए। इतना ही नहीं केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने योगी को आगामी समय का पॉपुलर चेहरा बताया।
बीकानेर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां नत्थूसर बास स्थित नवलेश्वर मठ पहुंचे और वहां नाथ सम्प्रदाय के गुरु मत्स्येंद्रनाथ व गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन देने के दौरान वहां मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए तो योगीआदित्यनाथ ने हंसते हुए कहा कि ‘ आपकी भावनाओं को मैं समझ रहा हूं, जल्दी ही आपके सामने इस बारे में ठोस निर्णय आएगा।’
इस अवसर पर उन्होंने प्रहलादनाथ विज्ञानी की आध्यात्मिक पुस्तक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में योगी महासभा के महामंत्री नाथ दलिया, चेताइनाथ, योगी श्रीबालकनाथ महाराज भी मौजूद रहे।
इससे पहले शाम को करीब साढ़े चार बजे योगीआदित्यनाथ नाल एयरपोर्ट पहुंचे जहां केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल और शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य सहित पार्टी के कई पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद वे विशेष विमान से यहां से रवाना हो गए। वे जालोर से यहां आए थे।












