ससुराल वालों पर दहेज व दुष्कर्म का आरोप

बीकानेर thenews.mobilogicx.com

महिला थाने में विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताडऩा के साथ दुष्कर्म का भी मामला दर्ज करवाया है। थाने से मिली रिपोर्ट के अनुसार जैतारण निवासी सागर व पेमाराम पर परिवादियां द्वारा दहेज की मांग व दुष्कर्म कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं दहेज का दूसरा मामला चौखूंटी निवासी हीना छाबड़ा ने गंगानगर निवासी पति नेमचन्द ससुर रामलाल चुग के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकालने का मामला दर्ज करवाया गया है।

Newsfastweb: