बसपा : वसुंधरा राजे के सामने इस प्रत्याशी को उतारा मैदान में

बसपा ने अभी तक 17 प्रत्याशियों की सूची जारी की।

बीकानेर/जयपुर। प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रही  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपनी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए पार्टी की ओर से 6 नामों का एलान किया गया है। पार्टी की ओर से जारी इस लिस्ट में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की विधानसभा झालरापाटन सीट से प्रत्याशी उतारने समेत कुल 6 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

जारी की गयी लिस्ट में धौलपुर सीट से पण्डित किशन चंद शर्मा, बाड़ी से रामहेत कुशवाहा, अलवर की रामगढ़ सीट से लक्ष्मण चौधरी, दौसा की महुआ सीट से पण्डित विजय शंकर बोहरा, भरतपुर की बयाना सीट से सुनील कुमार जाटव और झालरापाटन से गयास अहमद को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले अपनी पहली सूची में 11 नाम तय किए थे, जिसमें ज्यादातर पूर्वी राजस्थान के ही नाम थे। इसमें भरतपुर की चार सीटें जिनमें डीग कुम्हेर से प्रताप सिंह मेहरावर, नदबई से जोगेन्द्र अवाना, नगर से वाजिब अली, वैर से अतर सिंह पगारिया, दौसा की बांदीकुई से भागचंद सैनी, दौसा की सिकराय सीट से फैलीराम बैरवा, टोंक की मालपुरा सीट से नरेन्द्र सिंह आमली, टोंक से मोहम्मद अली, करौली सीट से लाखन मीणा तो करौली की ही सपोटरा सीट से इंजीनियर हंसराज मीणा, सवाईमाधोपुर से हंसराज मीणा को बसपा पहले ही अपना उम्मीदवार बना चुकी है।

गौरतलब है कि प्रदेश में 7 दिसंबर को मतदान होना है और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

 

Newsfastweb: