thenews.mobilogicx.com
विंग कमांडर अभिनन्दन को पाकिस्तान शुक्रवार रिहा कर सकता है। इसका ऐलान पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने संसद में किया।
भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को लेकर इमरान खान ने दावा किया कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन करने की कोशिश की।
गुरुवार को पाकिस्तानी संसद के जॉइंट सेशन में पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि वे भारत से बातचीत के लिए तैयार हैं। वे नहीं चाहते कि दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़े।
जॉइंट सेशन में अपने बयान के दौरान पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा कि उन्होंने बुधवार की शाम पीएम मोदी को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी।
इमरान खान ने कहा कि शांति के लिए वे पायलट को छोड़ देंगे। सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते अभिनंदन को पाकिस्तान वापस भारत भेज सकता है।
या हो सकता है कि कश्मीर में एलओसी पार से भी उन्हें इस तरफ भेजा जा सकता है। इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत-पाकिस्तान को लेकर पहली बार बयान दिया था।
उन्होंने कहा था कि जल्द ही भारत-पाकिस्तान को लेकर अच्छी खबर आने वाली है। हम बातचीत कर रहे हैं। ट्रंप के इस बयान के कुछ घंटे बाद ही इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में इस बात का ऐलान कर दिया कि वे विंग कमांडर पायलट अभिनंदन को छोड़ेंगे।











