कोतवाली और पांचू थाना पुलिस ने की अलग-अलग कार्रवाई
बीकानेर। चुनाव के दिनों में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांचू और कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया और उनसे तीन अवैध पिस्टल बरामद की।
जेएनवीसी थाने में आज पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि सीओ सिटी दिनेश शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस ने मोटाराम निवासी गोपेश्वर बस्ती को और झझू निवासी बरकत अली को अलग-अलग कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से दो अवैध पिस्टल बरामद की।
उन्होंने बताया कि पांचू थाना पुलिस ने ओमप्रकाश बिश्नोई को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद की।
दोनों थानों की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड़ और मादक पदार्थ माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।










