अवैध पिस्टल बरामद, एक युवक गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान डॉ. करणीसिंह स्टेडियम के पास की कार्रवाई।

बीकानेर। सदर थाना पुलिस ने अवैध रूप से पिस्टल लेकर घूम रहे एक जने को आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध पिस्टल बरामद कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक कुचीलपुरा चौक का रहने वाला मोहम्मद इरफान पुत्र गनी मोहम्मद है। यह युवक डॉ. करणीसिंह स्टेडियम के पास बिना लाइसेंस की पिस्तौल लेकर आपराधिक नीयत से घूम रहा था।

गश्त के दौरान सदर थाना पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची तो यह वहां से भागने लगा। पुलिस ने युवक को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास पिस्टल मिली। पूछताछ में यह पिस्टल का लाइसेंस होना नहीं बता सका। पुलिस ने पिस्तौल बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पिछले काफी समय से अवैध हथियार, मादक पदार्थ और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चला रही है।

 

Newsfastweb: