अवैध शराब बरामद, बोलेरो जब्त, आरोपी गिरफ्तार

2386
अवैध शराब
कालू थाना पुलिस की कार्रवाई

बीकानेर। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भर में नाकाबंदी काफी सफल होती नजर आ रही है। कालू थाना पुलिस ने अवैध शराब भरी बोलेरो कैम्पर पकड़ी है और जीप चालक को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक कालू थाना पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी। रविवार देर रात को एक जीप लूनकरणसर की ओर से आती हुई नजर आई तो नाकाबंदी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रूकने का इशारा किया। गाड़ी चालक ने कुछ दूरी पहले ही जीप रोक दी और वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

थानाधिकारी परमेश्वर ने बताया कि जीप चालक से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम राजूराम पुत्र परताराम निवासी सोनियासर बताया। पुलिस ने जीप की तलाशी ली तो उसमें देशी शराब की पचास पेटियां लदी थीं।

नाकाबंदी पर तैनात पुलिसकर्मी जीप सहित आरोपी को पुलिस थाने ले गए। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अवैध डोडा-पोस्त सहित एक को पकड़ा

गजनेर पुलिस की कार्रवाई

गजनेर थाना पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान नवोदया फांटा के पास एक शख्स के पास से अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस गिरफ्त में आया शख्स सर्वण सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी सिरसा है। रात को यह पुलिस की जीप देख कर भागने लगा था। पुलिस ने इसे पकड़ कर इसके पास रहे थैले की तलाशी ली तो उसमें से करीब छह किलो अवैध डोडा-पोस्त मिला था।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.