अवैध शराब से लदी पिकअप पकड़ी

2431
अवैध शराब
नाल थाना पुलिस की कार्रवाई

बीकानेर। शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाल थाना पुलिस ने अवैध शराब से लदी पिकअप पकड़ी है। साथ ही पुलिस ने एक जने को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी कोलायत तहसील का रहने वाला लक्ष्मण राम पुत्र धर्मपाल है। वह काफी समय से शराब तस्करी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
थाना प्रभारी धरम पूनिया के अनुसार सोमवार देर रात कांस्टेबल रामकुमार को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि कोलायत का शराब तस्कर लक्ष्मण राम देशी शराब से लदी पिकअप लेकर बीकानेर की तरफ आएगा।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने राजमार्ग-15 पर गांधी प्याऊ के पास नाकाबंदी कर दी। उसी दौरान बीकानेर की तरफ से तेज रफ्तार में आई पिकअप को रोकने की कोशिश की गई। तभी चालक ने पिकअप आगे लेजाकर खड़ी कर दी और खुद वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पिकअप को कब्जे में लिया।

पुलिस ने पिकअप से अवैध देशी शराब से भरी दो सौ पेटियां बरामद की। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.