पुलिस थाना बीछवाल की कार्रवाई, आरोपी से पूछताछ जारी
बीकानेर। बीछवाल थाना पुलिस ने आज एक युवक के पास से अवैध पिस्टल और दो मैग्जीन जब्त कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी युवक से गहन पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी पृथ्वीराज पुत्र मालाराम निवासी गांव रेडा जिला चूरू का रहने वाला है। फिलहाल आरोपी बीछवाल आवासीय कॉलोनी में स्थित गोपालराम के मकान में रहता है। जरिए मुखबिर पुलिस थाना बीछवाल को सूचना मिली थी कि
एक व्यक्ति केन्द्रीय कारागृह रोड मूक बधिर स्कूल के पास अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना विश्वसनिय होने पर जिस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में थाना हाजा से टीम का गठन कर मुखबीर की इतला अनुसार केन्द्रीय कारागृह रोड मूक बधिर स्कुल के आस-पास के क्षेत्र को टीम द्वारा कवर किया गया।
पुलिस को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। भागते हुए आरोपी को घेरा देकर दबोच कर तलाशी ली गई, तो आरोपी के पास एक अवैध देशी पिस्टल मय दो मैग्जीन मिली। जिस पर पुलिस अवैध देशी पिस्टल और दो मैग्जीन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया। अब पुलिस आरोपी से हथियार कहां से व क्यों खरीदा के बारे में पूछताछ कर रही है।
इन्होंने की कार्रवाई
बीछवाल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गोविन्दसिंह चारण, हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल
संजय, कांस्टेबल दामोदर, पुलिस थाना बीछवाल, बीकानेर।
#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi
www.newsfastweb.com












