आईजी ने ली परेड की सलामी

किया आरएसी दसवीं बटालियन का निरीक्षण

बीकानेर। रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बिपिन कुमार पांडे ने गुरुवार को आरएसी 10 वीं बटालियन का वार्षिक निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। महानिरीक्षक ने यहां परेड के साथ सम्पर्क सभा को भी सम्बोधित किया ।
आरसी परेड मैदान में जवानों ने परेड का आयोजन कर पुलिस महानिरीक्षक बिपिन कुमार पांडे को सलामी दी। वहीं जवानों ने किसी भी घटना से निपटने की तैयारियों का प्रदर्शन भी किया। महानिरीक्षक ने परेड के बाद भवनों और परिवहन शाखा का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने जवानों और अधिकारियों की समस्याओं को भी सुना। महानिरीक्षक ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर आरएसी 10 वीं बटालियन का निरीक्षण किया है, ताकि फोर्स मुस्तैद रहे। यहां जो कमियां हैं, उनके बारे में मुख्यालय को अवगत कराया जाएगा जिससे वे दूर की जा सके। इस अवसर पर कमान्डेंट नरेंद्र गोदारा सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।

Newsfastweb: