आईजी जोसमोहन के आदेश : निलम्बित पुलिसकार्मिकों को देनी होगी हाजिरी

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

निलम्बित पुलिस कार्मिकों पर पुलिस प्रशासन ने नियंत्रण बनाए रखने के लिए नियमित हाजिरी के आदेश दे दिए गए हैं। आईजी जोसमोहन ने संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश भेज दिए हैं। आईजी जोसमोहन ने बताया कि जो पुलिसकर्मी निलिम्बित है वह सम्बन्धित मुख्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। खास बात तो यह भी है कि बायोमेट्रिक हाजिरी देनी होगी और बिना अनुमति मुख्यालय भी नहीं छोडऩे के आदेश दिए गए हैं।

Newsfastweb: