जयपुर thenews.mobilogicx.com
नई सरकार के साथ ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गई तबादला सूची में 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। वही आईजी दिनेश एमएन का चार साल में पांचवीं बार तबादला हुआ है।
दिनेश एमएन का बीकानेर रेंज आईजी पद से तबादला कर अब महानिरीक्षक पुलिस, इंटेलीजेंस-जयपुर के पद तैनात किया गया है। इससे पहले दिनेश एमएन एसओजी व एसीबी में आईजी पद पर रहने के दौरान चर्चा में रह चुके है।
आईजी एमएन ने राजसीको में भी एमडी के रूप में अपनी सेवाएं दी है। वहीं दिनेश एमएन और उमेश मिश्रा को अतिरिक्त महानिदेशक गया है। सवाल यह उठता है कि इन दोनों की जोड़ी यहां बनेगी या नहीं।
भाजपा सरकार के चहेते रहे हैं पुलिस अफसर दिनेश एमएन। मेरिट के आधार पर पोस्टिंग करने का संदेश तो यह दे रहा है कि एसीबी में अपनी छाप दिखाने वाले एमएन को विशेष तौर पर नियुक्ति प्रदान की गई है।











