आईजी पहुंचे श्रीगंगानगर, ली जॉर्डन हत्याकांड की प्रगति रिपोर्ट

पंजाब पुलिस अधिकारियों से की मीटिंग

बीकानेर। गैंगस्टर सम्पत नेहरा के हरियाणा एसटीएफ की गिरफ्त में आने के बाद बीकानेर रेंज के आईजी बिपिनकुमार पांडे शुक्रवार को श्रीगंगानगर पहुंचे। उन्होंने जॉर्डन हत्याकांड में जांच में हुई प्रगति पर एसपी हरेन्द्र महावर से चर्चा की और बाद में पंजाब के पुलिस अधिकारियों से मीटिंग भी की।

आईजी ने बताया कि लॉरेंस बिश्रोई गैंग को नेस्तनाबूद करने के लिए तीनों राज्यों पंजाब, हरियाणा व राजस्थान पुलिस के साथ एसटीएफ जुटी हुई है। उसके गुर्गों की पंजाब में धरपकड़ के लिए पंजाब पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई है।

उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधी सम्पत नेहरा रेंज में कई हत्याओं की वारदात में वांटेड है। हिसार पुलिस की गिरफ्तारी के बाद उसे प्रोडक्शन वारंट पर श्रीगंगानगर लाया जाएगा। उसे पकड़ने के लिए तीनों राज्यों की पुलिस का योगदान रहा है। जल्दी ही श्रीगंगानगर पुलिस की टीम पूछताछ के लिए हिसार पहुंचेगी।

व्यापारियों ने आईजी से सुरक्षा की लगाई गुहार

जॉर्डन हत्याकांड के मामले में शहर के व्यापारियों व नेताओं ने आज श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आईजी बिपिनकुमार पांडे से मुलाकात की। शिष्टमण्डल ने व्यापारियों को मिली रही धमकियों को गंभीरता से लेने की मांग की।

जानकारी के मुताबिक शिष्टमण्डल ने आईजी को बताया कि जॉर्डन हत्याकाण्ड के आरोपी सम्पत नेहरा के आंध्र प्रदेश में एसटीएफ हरियाणा द्वारा पकड़े जाने से व्यापारियों में भय कम हुआ है। पुलिस अच्छा काम कर रही है। इस मामले को और गंभीरतापूर्वक लेकर भय का माहौल खत्म किया जा सकता है।

आईजी ने शिष्टमण्डल को बताया कि तीन राज्यों की पुलिस लॉरेंस बिश्रोई गैंग को पकड़ने में जुटी हुई है। जिन व्यापारियों को फिरौती के लिए कॉल आई है। उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है। व्यापारियों व शहरवासियों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है।

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने वाट्सअप कॉल करके श्रीगंगानगर के दो व्यवसायियों से फिरौती मांगी है। जिसके बाद से दोनों व्यवसायियों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

 

Newsfastweb: