कांग्रेस सत्ता में आई तो बिजली निजीकरण से मिलेगी मुक्ति

चुनावी घोषणा पत्र में शामिल हो सकती हैं बीकानेर की यह मांगे

बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय घोषणा पत्र में जिला स्तरीय प्रमुख मांगों को शामिल करवाने के लिए शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने की।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि बैठक में बीकानेर की विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके निस्तारण के लिए पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करवाने पर चर्चा हुई।

पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में चर्चा के बाद कई समस्याओं पर विशेष फोकस किया गया और उन्हें सूचीबद्ध किया कर प्रदेश कांग्रेस घोषणा पत्र में शामिल करवाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भिजवाया गया।

उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से बिंदु है जो कि कांग्रेस की सरकार बनने पर अमल में लाए जाएंगे –

बिजली निजीकरण से मुक्ति, जर्जर सीवर लाइन का दुरस्तिकरण, नईलाइन की घोषणा, आवारा पशुओं की समस्या का निदान, नया पशुपालन नगर, शहर के विस्तार को देखते हुए छात्र-छात्राओं के लिए नए सरकारी कॉलेज, रेल फाटक की समस्या के समाधान के रूप में रेल बायपास, न्यू बीकाणा सिटी का निर्माण, शहर के बढ़ते विस्तार को देखते हुए पीने के पानी के लिए एक नया जलाशय, सरकारी डिस्पेंसरियों में प्रसव की सुविधा, सेटेलाइट अस्पताल में 24 घंटे की आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, पीबीएम अस्पताल के विस्तार के साथ-साथ मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी जांचों की सुविधा, एमजीएस विश्वविद्यालय के संगठक कॉलेज बनाने, तकनीकी विश्वविद्यालय की मूर्तरूप में स्थापना, सिरेमिक हब और ड्राई पोर्ट की स्थापना, ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार, ट्रकों की नो एंट्री में छूट, सरकारी स्कूलों में खासतौर से बालिका शिक्षा में कक्षा 9 के बाद उर्दू विषय की उपलब्धता, सरकारी स्कूलों और भवनों का आधुनिकीकरण किया जाना, सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती, मीट बाजार में हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति, सविंदा कर्मचारियों को पुन: नौकरी और उनकों स्थायी करना जैसे बहुत से प्रस्ताव घोषणा पत्र के लिए भेजे गए हैं।

बैठक में जिया उर रहमान आरिफ, साजिद सुलेमानी, मकसूद अहमद, रमजान अली कच्छावा, आंनद सिंह सोढा, कन्हैयालाल कल्ला, श्रीलाल व्यास, गजेन्द्रसिंह सांखला, नन्दलाल जावा, जावेद खान, सुनीता गौड़, अमरजीत कौर सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Newsfastweb: