पति के दोस्त पर गलत काम का आरोप

बीकानेर thenews.mobilogicx.com

जेएनवीसी थाने में एक विवाहिता ने पति के दोस्त पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक विवाहिता ने बताया कि उसका पति पीबीएम अस्पताल में प्राइवेट एम्बूलेंस चलाता है। पति के साथ ही नरपतसिंह भी प्राइवेट एम्बूलेंस चलाता है।

पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि उसके पति के साथ नरपत भी कभी-कभी घर आता था। गत 12 मई 2018 को वह घर में अकेली थी तथा उसका पति एम्बूलेंस लेकर जयपुर गया हुआ था।

रात को करीब 10 बजे नरपत सिंह मेरे घर आया और मुझे कुछ सुंघाया। जिससे मुझे बेहोशी सी आने लगी फिर वह मुझे उठाकर कमरे में ले गया तथा वहां पर मेरे साथ जबरदस्ती की। उसने मेरे आपत्तिजनक फोटो भी खींचे। जिसका डर दिखाकर मेरे जबरदस्ती करता और धमकियां भी देता कि किसी को कुछ मत बताना।

पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि नरपत सिंह ने मुझे धमकी दी कि यदि मंैने किसी को बताया तो पति को तलवार से काट कर मार डालेगा।

पीडि़ता ने बताया कि वह डर गई और अपने ससुराल मलसीसर गई जहां अपनी सास को सारी बात बताई, फिर सास ने पति को बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Newsfastweb: