पति का अपहरण, मांगी दो लाख रुपए की फिरौती

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

जेएनवीसी थानान्तर्गत अपहरण कर फिरौती मांगने का एक मामला दर्ज किया गया है। हल्दीराम प्याऊ के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली सीता सांसी ने अपने पति मोहनराम के अपहरण होने का मामला दर्ज करवाया है।

प्रार्थिनी ने भाजपा फलौदी निवासी श्रवणराम, डालूराम, सुखाराम, पूनाराम, धर्माराम तथा पप्पूराम, धानाराम व दो-तीन अन्य के खिलाफ आरोप लगाए हैं।

प्रार्थिनी ने रिपोर्ट में बताया है कि 7 मार्च उसका पति परचून का सामान लेने के लिए गया तो रास्ते में उक्त आरोपियों ने अपहरण कर लिया व फोन करके दो लाख रुपए मांगे। रुपए नहीं देने के कारण आज तक उसे छोड़ा नहीं गया है।

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ 66/19 धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई पर्वतसिंह को सौंप दी गई है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: