बीकानेर। गत 24 घंटे के दौरान विभिन्न थानों में दर्ज प्रमुख आपराधिक मामले इस प्रकार हैं।
पति को पीटा, पत्नी से जबरदस्ती की
नयाशहर थाने में एक विवाहिता ने नयाशहर थाने में जबरदस्ती का मामला दर्ज करवाया है। बंगलानगर निवासी विवाहिता ने जितेन्द्र पर जबरदस्ती खोटा काम लगाकार करने तथा लालचन्द, किशोर, घनश्याम पर जबरदस्ती खोटा काम लगार करने व अन्य आरोपीगणों के साथ मिलकर उसके साथ तथा पति के साथ मारपीट करने व मोबाइल छीन कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फ्रॉड कर खाते से रुपए निकाले
कोटगेट थाने में ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार नारायण प्रसाद डागा जो कि नोखा निवासी और फिलहाल पूगल फांटा स्थित माहेश्वरी छात्रावास में रहता है। डागा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके साथ गुरुग्राम गुडग़ांव पे शॉप कम्पनी के कर्मचारी ने फ्रॉड कॉल का खेल रचकर मेरे खाते से 90,200 रुपए निकाल लिए। कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरों ने किए हाथ साफ
पीबीएम अस्पताल सिविल लाइन्स निवासी नीलम रानी पुत्री सुखदेव सिंह ने सदर थाने में अज्ञातजनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है। नीलम ने रिपोर्ट दर्ज करवायी की चोर नगदी रुपयों के साथ कीमती सामान व गहने भी चुरा कर ले गए हैं। जयमलसर निवासी कानुसिंह पुत्र सुगनसिंह राजपूत ने नाल पुलिस थाने में रात के समय घर से रुपए व गहने चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है।











